अमरोहा, मई 22 -- चक पूरा करने के नाम पर चकबंदी लेखपाल व कानूनगो ने किसान से दो लाख रुपये हड़प लिए। काफी समय बाद भी काम नहीं हुआ तो किसान ने पैसे मांगे। आरोप के मुताबिक किसान को चक दूसरी जगह देने की धमकी दी गई। अदालत के आदेश पर चकबंदी लेखपाल व कानूनगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव बहादरपुर माझरा निवासी पृथी पुत्र झाझन का कहना है कि उसके गांव में चकबंदी प्रक्रिया विचाराधीन हैं। पृथ्वी व उसकी पत्नी कांता देवी के नाम मेढ़ मिलान चक थे। चकबंदी कानूनगो हरिश्चंद्र व लेखपाल अमित कुमार ने पैमाइश के दौरान दोनों चकों का रखवा 1.655 में से 0.120 हेक्टेयर कम नाप कर दिया। लेखपाल ने कहा कि इस सेक्टर में रकबा कम है। सेक्टर का रकबा पूरा करने के लिए आला अफसरों से आदेश कराना होगा और इस काम के लिए दो लाख रुपये शुल्क देना होगा। पीड़ित...