लखीमपुरखीरी, अगस्त 27 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। गोला तहसील के वकीलों ने ग्राम फजलनगर, वजीरनगर,भल्लियाबुजुर्ग और खम्होल सहित आसपास के गांवों के चकबंदी संबंधी वादों की सुनवाई गोला तहसील में ही कराने की मांग उठाई। एसडीएम युगांतर त्रिपाठी के माध्यम से जिला बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को भेजे ज्ञापन में वकीलों का कहना है कि इन ग्रामों के वाद वर्तमान में लखीमपुर में सुने जाते हैं, जिसकी दूरी लगभग 30 से 35 किलोमीटर है। इस कारण ग्रामीणों को लखीमपुर तक आना-जाना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की अनावश्यक बर्बादी होती है। ज्ञापन में स्पष्ट किया गया कि संबंधित ग्राम भौगोलिक रूप से गोला के करीब हैं, लिहाजा इनके वादों की सुनवाई भी यहीं होनी चाहिए। भेजे गए इस ज्ञापन में मांग की गई कि ग्राम फजलनगर ग्रंट, भल्लियाबुजुर्ग, खम्होल और वजीरनगर के वादों का निस...