अमरोहा, दिसम्बर 18 -- अमरोहा। क्षेत्र के गांव सिरसा गुजर ऐतमाली के ग्रामीण बुधवार दोपहर कलक्ट्रेट पहुंचे। चकबंदी संबंधी समस्या का लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों के मुताबिक पिछले तीन वर्ष से चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। इसमें किसी प्रकार की प्रगति अभी तक नहीं हो पाई है। इसके चलतमे बैंक लोन, दाखिल-खारिज, विरासत आदि सभी कार्य बंद है। किसान परेशान हैं। ग्राम रकबे का सर्वे हो चुका था और सर्वे के बाद चकबंदी रकबे के कागजात लखनऊ भेज दिए गए थे, जिसमें सन 1972 में बंदोबस्त हुआ था। उक्त ग्राम की भूमि के खाते में ग्राम के व्यक्त्तियों के लगभग 50-50 नाम दर्ज हैं, जिससे हिस्सा निकलवाने तथा फर्द लेने में ग्राम के व्यक्तियों को परेशानी आती है। गांव के कुछ भूमाफिया व्यक्ति चकबंदी प्रक्रिया को रूकवाना चाहते हैं। दो वर्ष पूर्व जो गजट लखनऊ भेजा ...