सिद्धार्थ, नवम्बर 13 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के राजपुर गांव में प्रस्तावित चकबंदी कार्य को लेकर गुरुवार को अफसरों की टीम और किसानों के साथ बैठक हुई।‌ इसमें एडीएम न्यायिक ज्ञान प्रकाश, एएसपी प्रशांत कुमार, सीओ इटवा शुभेंदु सिंह व‌ तहसीलदार रवि कुमार यादव शामिल रहे। हालांकि कुछ किसानों ने आगामी 17 नवंबर को कब्जा परिवर्तन की कार्यवाही करने को लेकर नाराजगी जताई, साथ ही डुमरियागंज के चकबंदी अधिकारी पर अवैध रूप से धन वसूलने का भी आरोप लगाया। बैठक के दौरान कुछ किसानों ने चकबंदी के समय पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि उनकी धान की फसल अभी खेतों में खड़ी है, वहीं लाही और आलू जैसी रबी फसलों की बुवाई भी हो चुकी है। किसानों का कहना था कि अगर इस समय जबरन चकबंदी कराई गई, तो उनकी मेहनत और फसल दोनों बर्बाद हो जाएगी।‌ चकबंद...