जौनपुर, दिसम्बर 21 -- जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान जिले के चकबंदी प्रक्रियाधीन 97 गांवों की अधिकारीवार प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक वादों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। विशेष रूप से धारा-9 से संबंधित आपत्तियों के निस्तारण के लिए गांवों में कैंप लगाकर समय पूरा किया जाए। उन्होंने चकबंदी कार्यों में अनावश्यक विलंब पर नाराजगी जताते हुए सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य कर प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, उप संचालक चकबंदी रामकिशोर, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी शैलेश कुमार पांडेय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...