भभुआ, नवम्बर 1 -- वर्ष 1994 में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने स्थापित कराया था प्रखंड कार्यालय भगवानपुर के किसान 30 वर्षों से रामपुर जाक र करा रहे हैं चक का काम 35 गांव के किसानों को हो रही परेशानी, 12 किमी. की तय करते हैं दूरी (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव में वोट मांगने आ रहे नेताओं से यहां के किसान पूछ रहे हैं कि उन्होंने भगवानपुर में चकबंदी कार्यालय खोलने के लिए क्या किया है। प्रखंड मुख्यालय में चकबंदी कार्यालय नहीं होने का दर्द 30 वर्षों से यहां के किसानों को साल रहा है। किसानों को अपना काम कराने के लिए 12 किमी. की यात्रा तय कर रामपुर प्रखंड कार्यालय जाना पड़ता है। भगवानपुर प्रखंड के किसानों की जमीन को चक करने संबंधी काम होता है। वहां आने-जाने में किसानों का न सिर्फ समय ज्यादा लगता है, बल्कि अफसर या कर्मी से मुलाकात नहीं ...