शामली, मई 23 -- चकबंदी आफिस से गांव सुन्ना की धारा-48 की फाइल से पेपर गायब होने पर एडीएम न्यायिक ने चकबंदी लेखपाल को निलंबित करते हुए पेशकार स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने चकबंदी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए चकबंदी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग की है। गुरूवार को जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने डीडीसी चकबंदी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया। अधिवक्ता सत्यप्रकाश आर्य ने बताया कि सुन्ना गांव की धारा 48 की फाइल से कोई डॉक्यूमेंट चोरी हो गए। फाइल चकबंदी कोर्ट में फाइनल ऑर्डर में पहुंच चुकी थी, लेकिन इसी दौरान भ्रष्टाचार के चलते फाईल से अहम दस्तावेज गायक हो गए। बाद में हंगामा किए जाने पर चकबंदी लेखपाल राहुल धामा के पास से कागजात बरामद हुए। जिसमें पेशकार दिव्यांग भी संलिप्ता प...