मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- पालिका के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय प्रताप शाही की शिकायत पर डीएम उमेश मिश्रा ने संज्ञान लेते हुए भाजपा के दो सभासदों के खिलाफ जांच बैठा दी है। डीएम ने एडीएम प्रशासन संजय सिंह और एसपी क्राइम इन्दु सिद्धार्थ को जांच करने के निर्देश दिए है। वहीं एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा भाजपा के दो सभासदों पर मानसिक उत्पीडन करने और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय प्रताप शाही और कुछ सभासदों के बीच खीचतान चली आ रही है। पालिका की बोर्ड बैठक में कम्पनी बाग में कटे फलदार पेडों को लेकर सभासदों ने हंगामा कर दिया था, वहीं नगर स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। अब नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने एक नवम्बर को प्रभारी अधिकारी स्थ...