मिर्जापुर, सितम्बर 28 -- जिगना। थाना क्षेत्र के चितौली गांव के मछहां मजरा में बीते दो वर्षों से प्रस्तावित चकबंदी प्रक्रिया के तहत धारा आठ का प्रकाशन तीन माह पूर्व होने के बाद भी धारा नौ प्रक्रिया के अंतर्गत लंबित चल रहा था। काश्तकार व किसान मायूस थे। शनिवार को चकबंदी अधिकारी श्यामधनी ने गाँव में खुली बैठक कर काश्तकारों से बातचीत कर समस्या का समाधान किया। काश्तकार राजेश्वरी मिश्र, ब्रह्मानंद, राजेश, लालमोहन, धीरज, कड़े शंकर आदि ने धारा नौ का शीघ्र प्रकाशन कराने पर जोर दिया। सहायक चकबंदी अधिकारी बृजलाल लेखपाल रोमी सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...