गाज़ियाबाद, मई 7 -- मोदीनगर, संवाददाता। कस्बा फरीदनगर में चकबंदी अधिकारियों के साथ अभद्रता और मारपीट के मामले में पुलिस ने बुधवार को दस किसानों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं, किसानों ने भी चकबंदी अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। बता दें कि कस्बा फरीदनगर में स्थित नगर पंचायत कार्यालय परिसर में गत 28 अप्रैल को चकबंदी विभाग के अधिकारी किसानों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में तीन सौ से अधिक किसान मौजूद थे। बैठक में कुछ किसानों ने चकबंदी कराने पर सहमति जताई और कुछ असहमति। बताया जा रहा है कि चकबंदी अधिकारी असहमति जताने वाले किसानों को समझा रहे थे। इसी दौरान किसानों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। आरोप है कि हंगामा करने वाले किसानों ने फाइलें फाड़ दीं और अधिकारियों से अभद्रता की। हंगामा बढ़ता देखकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मा...