मिर्जापुर, अक्टूबर 18 -- लालगंज। क्षेत्र के रतेह समेत आधा दर्जन गांवों में चकबंदी की कार्यवाही शुरू की गई है। चकबंदी प्रक्रिया के अंतर्गत तमाम विवाद वादों का निस्तारण चकबंदी कर्मचारियों के उदासीनता के कारण नहीं हो पा रहा है। इससे आए दिन किसान चकबंदी कार्यालय का चक्कर काटने के लिए विवश है। उपरौध अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा का कहना है कि रतेह चकबंदी कार्यालय में सहायक चकबंदी अधिकारी हो या चकबंदी अधिकारी व कानूनगो, लेखपाल सभी समस्याओं का समाधान करने की बजाज उलझाए हुए है। किसानों को छोटे-छोटे कामों के लेकर बार-बार तहसील का चक्कर लगाना पड़ता है। दर्जनों पत्रावलियां मृतक खातेदारों के लगभग छह माह से लंबित है। इनमें कई मामलों को लेकर कोई विवाद भी नहीं है। इसके बावजूद चकबंदी कर्मचारियों ने मृतक किसानों के बारिशों का नाम नहीं दर्ज क...