पीलीभीत, नवम्बर 2 -- पीलीभीत। भारतीय किसान यूनियन भानू की जिला स्तरीय मासिक पंचायत कृषक विश्राम गृह मंडी परिषद में जिलाध्यक्ष भजनलाल क्रोधी की अध्यक्षता में हुई। किसानों की समस्याओं को लेकर चकबंदी, राजस्व और गन्ना विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। मांगों का ज्ञापन दिया गया। शिकायती पत्रों पर उचित समाधान न होने के कारण आक्रोश था। शिकायतों से संबंधित अधिकारियों को बुलाने की अपील की, लेकिन कोई भी अधिकारी पंचायत स्थल पर न पहुंचने के कारण किसान मंडी से बाहर निकाल कर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन करते ही थोड़ी सी देर में बड़ा लंबा जाम लग गया। उसके कुछ देर बाद सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने किसानों के बीच पहुंच कर किसानों की समस्याओ को सुना और एक सप्तह में समाधान करने का आश्वासन दिया। धरना प्रदर्शन में चकबंदी, राजस्व विभाग और गन्ना विभाग के...