छपरा, सितम्बर 21 -- विभागीय कार्यपालक अभियंता से मांगी जांच रिपोर्ट गत 16 सितंबर को हिंदुस्तान में प्रमुखता से छपी थी इसकी खबर हिंदुस्तान असर मढ़ौरा। संवाददाता। चकदारा-खोदाईबाग पुल के दोनों ओर एप्रोच रोड धंसने की खबर पर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। डीएम अमन समीर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीण कार्य विभाग मढ़ौरा के कार्यपालक अभियंता से जांच रिपोर्ट तलब की है। हिंदुस्तान अखबार की खबर की कतरन के साथ डीएम का पत्र मिलते ही विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सम्बंधित ठेकेदार को नोटिस थमायी और धंसे एप्रोच रोड को मिट्टी भरवाकर मोटरेबल करा दिया। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बारिश थमने के बाद इस एप्रोच रोड का जीएसबी और कालीकरण भी कराया जाएगा। गौरतलब है कि बीते सप्ताह भारी बारिश से इस पुल के दोनों तरफ का एप्रोच रोड धंस गया था। जिससे बड़े...