मधुबनी, अक्टूबर 4 -- मधुबनी, विधि संवाददाता। शहर के चकदह मंसूरी टोल पंचवटी काली मंदिर के पास सुरेश कुमार झा के घर बीते 22 सितंबर की रात हुई चोरी मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। घटना में शामिल अपराधियों को चोरी के जेवर के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि राजनगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर चंद्र किशोर टुड्डू की अगुवाई में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मंसूरी टोल के ही मो.सहबाज को गिरफ्तार कर चोरी कांड का खुलासा किया। सहबाज ने चोरी करने की बात को स्वीकार करते हुए चोरी का सभी सामान शहर के गदियानी मोहल्ला के साजन कुमार से बेचने की बात बताया। पुलिस ने साजन कुमार के घर से सोने चांदी का 11 जेवर बरामद किया। मौके पर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि दोनों आपराधिक इतिहास है। बीते एक सितंबर को भवनाथ मिश्र ...