महाराजगंज, अप्रैल 15 -- भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चकदह गौशाला के पास कई दिनों से तेंदुआ दिख रहा है। इसको लेकर आसपास के गांवों के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है। जंगल के किनारे व गौशाला की ओर खेतों में जाने से लोग कतरा रहे हैं। वहीं वन विभाग इससे बेखबर ही है। उत्तरी चौक रेंज घोड़हवा बीट क्षेत्र में ग्राम पंचायत चकदह टोला शाहपुर गांव से पूरब जंगल के किनारे गौशाला बना है। बताया जा रहा है कि गौशाला के पास गौशाला की जमीन में जानवरों के चारा के लिए मक्का लगाया गया है। गौशाला के आसपास करीब एक सप्ताह से तेंदुआ दिख रहा है। ग्रामीण शिवनाथ प्रसाद, श्रीराम साहनी, झिनकाई, बंदेश्वर सिंह, जगदीश, छैलूराम, दीपचंद, धनेश, मुकेश आदि ने बताया कि गौशाला के पास मक्के के खेत के बगल में तेंदुआ कई दिनों से मंडरा रहा है। इसे देख ...