संतकबीरनगर, नवम्बर 7 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 15 नवंबर को चकदही से तामेश्वरनाथ धाम तक पदयात्रा निकाली जाएगी। तैयारियों को लेकर भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री राजेश पाल चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन समर्पण, त्याग और राष्ट्रीय एकता का अद्भुत संदेश देता है। यह पदयात्रा युवा और समाज को उनके विचारों से जोड़ने का माध्यम बनेगी। जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्र ने कहा कि पदयात्रा शांतिपूर्ण, व्यवस्थित और प्रेरक बने, इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारियों का समुचित निर्वहन करना होगा। जिला महामंत्री अनिरुद्ध निषाद ने कहा कि पदयात्रा केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि सरदार पटेल को भावपूर्ण नमन है। सभी विभागों और कार्यकर्ताओं का समन्वय इसकी सफलता का आधार होगा। पद यात्रा ...