समस्तीपुर, मई 8 -- मोहिउद्दीननगर, निसं। थाना क्षेत्र के भासिंगपुर स्थित चकजोहरा बाजार मे बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने एक साथ जेवर, गल्ला व दवा की दुकान से सामान सहित लाखो रूपये की चोरी कर ली। इसकी जानकारी दुकानदार को गुरुवार की सुबह मिली। दुकानदारों ने जब अपनी दुकानें खोली तो उनकी आंखें फटी रह गयी। दुकान में सामान बिखरे पड़े थे और गल्ला से रुपया गायब था। दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना स्थल पर गल्ला दुकानदार रामबाबू पोद्दार उर्फ सरपंच साहब ने बताया कि बुधवार कि देर रात रोशनदानी (वेंडिलेटर) से चोर दुकान में प्रवेश किया है और अंदर से ही बगल में मेरे भाई प्रेमनाथ पोद्दार के दवा दुकान के गल्ला से नकद ले लिया। मेरा जेवर दुकान, गल्ला व दवा दुकान से लगभग दो लाख तीन हजार रूपये की चोरी हुई है। दुकानदारों ने इससे संबंधित आवेदन थाना में द...