रिषिकेष, नवम्बर 10 -- जंगल से सटे आबादी वाले क्षेत्रों में वन्य जीवों की धमक से लोग चिंतित हैं। इन दिनों चकजोगीवाला क्षेत्र में गुलदार की लगातार चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जंगल से सटे इस क्षेत्र में शाम ढलते ही गुलदार नजर आ रहा है। रविवार देर शाम एक गुलदार चकजोगीवाला में सड़क पर निकल आया। जिसकी तस्वीरें पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि रोजाना शाम होते ही वे घरों में कैद होने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासी मुरारी सिंह रावत ने बताया कि गुलदार की मौजूदगी से बच्चों, बुर्जगो और महिलाओं में खासा डर है। अंधेरा होते ही गांव के लोग बाहर निकलने से डरते हैं। कई बार गुलदार घरों के नजदीक तक आ चुका है। बतादें कि चकजोगीवाला क्षेत्र बड़कोट रेंज और र...