बेगुसराय, फरवरी 24 -- खोदावंदपुर। महाशिवरात्रि को लेकर 26 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम का उत्साह लोगों में दिख रहा है। महाशिवरात्रि के मौके पर फफौत पंचायत के चकजदु गांव स्थित नवनिर्मित उगना महादेव मंदिर में शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को गाजे-बाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई जिसमें 151 नवयुवतियों ने कलश यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल से चलकर फफौत गांव स्थित बूढ़ी गण्डक नदी के पुल घाट पहुंची। वहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा गया। फिर यह कलश शोभायात्रा वापस उगना महादेव मंदिर परिसर पहुंची। कार्यक्रम के आयोजक ने बताया कि 25 फरवरी को इस मंदिर में वैदिक रीति रिवाज के साथ शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। 26 फरवरी को जलाभिषेक किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...