बिहारशरीफ, जनवरी 27 -- चकंदरा मोड़ पर बाइक में ट्रक ने मारी टक्कर, शिक्षक गंभीर मेहुंस मोड़ पर ऑटो पलटने से स्कूल जा रहे दो छात्र घायल प्राथमिक उपचार के बाद शिक्षक को भेजा गया पावापुरी शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक शिक्षक सहित दो छात्र घायल हो गये। घायल शिक्षक 37 वर्षीय सत्यम कुमार को इलाज के लिए पावापुरी भेजा गया है। शिक्षक जमुई जिले के सोखी गांव के निवासी हैं और नालंदा जिले के खेतलपुरा प्राइमरी स्कूल मे तैनात हैं। बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह शिक्षक बाइक से अपने गांव से खेतलपुरा स्कूल जा रहे थे। शेखपुरा - जमुई रोड में चकंदरा मोड़ के समीप एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों द्वारा घायल को सदर अस्पताल लाया गया, जहां से पावापुरी रेफर कर दिया गया है। जबकि, चालक ट्रक लेकर भाग निकला। वहीं, शेखपुरा -...