छपरा, मार्च 1 -- मृत युवती के पिता ने ससुराल वालों पर की प्राथमिकी दर्ज कराई प्राथमिकी में सास, ससुर व दामाद को किया आरोपित छपरा/ एकमा, हसं/ एसं। जिले के एकमा थाना क्षेत्र के कोहरगढ़ गांव के चंवर में एक महिला का शव बरामद होने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। शव की पहचान भी कर ली गयी है। मृतका नीतू कुमारी ग्रामीण चंदन कुमार राम की पत्नी बताई गई है। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। सीनियर एसपी के आदेश पर फॉरेंसिक जांच की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी जांच गहराई से की है। मृत महिला के पिता जितेंद्र राम ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर सास, ससुर व दामाद को आरोपी बनाया है ‌ जहां थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में मकेर थाना क्षेत्र के बाघक...