चंबा, नवम्बर 14 -- हिमाचल प्रदेश के चंबा में बीते दिनों सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बनी हुई है। यहां चंबा के सुरारा मोहल्ला में दो समुदायों के युवकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद हालात गुरुवार को दूसरे दिन भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। इस मामले में पुलिस अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कार और दो मोटरसाइकिलें भी कब्जे में ली गई हैं। बाकी फरार आरोपियों की तलाश के लिए लगातार कई जगहों पर दबिश दी जा रही है। गुरुवार सुबह हिंदू संगठनों ने मुख्य बाजार चंबा में विरोध प्रदर्शन किया और सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई। वहीं दूसरी ओर, एक समुदाय के लोगों ने स्थानीय पुलिस चौकी के बाहर जमा होकर नारेबाजी और सड़क जाम कर दिया। भीड़ ने एफआईआर की कॉपी और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। इसके बाद दोनों...