टिहरी, नवम्बर 5 -- जन स्वास्थ्य सत्याग्रह आंदोलन के तहत चंबा में चल रहे आंदोलन को विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने समर्थन देते हुए सरकार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा की सेवाएं ठीक करने की मांग की। आंदोलन के तहत चंबा बाजार में मसाल जुलूस निकाला जाएगा। सीएचसी चंबा में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती, रेडियोलॉजिस्ट की व्यवस्था करने,पर्याप्त मात्रा में उपकरण और दवाइयां सहित अस्पताल को उप जिला चिकित्सालय का दर्जा देने की मांग को लेकर 29 अक्तूबर से धरना चल रहा है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित सजवाण ने कहा कि यह राजनीतिक नहीं बल्कि सामाजिक चेतना का आंदोलन है। जिसमें सभी लोग प्रतिभाग कर सरकार से स्वास्थ्य सेवाएं ठीक करने की मांग कर रहे हैं। बताया कि एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीतने पर भी शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग समस्या हल करने को ...