टिहरी, जुलाई 10 -- चंबा ब्लॉक के अतिथि शिक्षकों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ड्यूटी का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि सरकार मानदेय समेत अन्य समस्याओं का निराकरण नहीं कर रही है। लेकिन चुनाव में उनकी ड्यूटी जरूर लगा रही है। कहा कि पूरे ब्लॉक के अतिथि शिक्षक चुनाव ड्यूटी नहीं करेंगे। बुधवार को अतिथि शिक्षकों ने खंड शिक्षाधिकारी चंबा को ज्ञापन देते हुए बताया कि उन्होंने मई और जून का वेतन नहीं दिया गया है। जबकि शिक्षकों ने ऑनलाइन शिक्षण कार्य किया है। कहा कि वह लंबे समय से नियमितिकरण,मानदेय में वृद्धि और ग्रीष्मकालीन अवकाश का मानदेय देने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी मांग को गंभीरता से नहीं ले रही है। जिस कारण उन्हें आर्थिक समस्या से जूझना पड़ रहा है। कहा कि सरकार ने उनकी समस्याओं का निराकरण तो नहीं किया,बावजूद उनकी चुनाव ड्यूटी लगा दी है...