टिहरी, सितम्बर 6 -- जनपद के चंबा ब्लाक के पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढुंगीधार के आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बागेश्वरी उनियाल को चंबा ब्लाक से राज्य स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार के लिए उत्कृष्ठ कार्यकर्ता के रूप में चुना गया है। बेहतर कार्य के लिए इन्हें देहरादून में सीएम धामी की मौजूदगी में महिला व बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया है। 49 वर्षीय बागेश्वरी उनियाल परिवार के साथ नई टिहरी के ढुंगीधार क्षेत्र में निवास करती हैं। नियमित आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर यहां पर आने वाले 20 बच्चों की लगातार सेवा करती है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में बेहतर सफाई व व्यवस्था के साथ ही पोषण ट्रैकर, गर्भवती धात्रियों को पोषण वितरण, टीकाकरण प्रोत्साहन, मातृत्व वंदना का लाभ...