टिहरी, अक्टूबर 8 -- नगर क्षेत्र में भव्य रामलीला का शुभारंभ हो गया है। रामलीला के प्रथम दिन मातृ व पितृ भक्त श्रवण कुमार की मृत्यु और रावण द्वारा अपनी भुजाओं से कैलाश हिलाने के दृश्य को प्रमुखता से दिखाया गया। रामलीला में भारी संख्या में दर्शक पहुंचे। मंगलवार रात को चंबा में पुरानी टिहरी पार्किंग में रामलीला समिति की ओर से आयोजित रामलीला का पालिकाध्यक्ष शोभनी धनोला ने शुभारंभ किया। रामलीला समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र तड़ियाल ने कहा कि लगातार द्वितीय वर्ष लीला का आयोजन किया है। इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष यशपाल सजवाण,सभासद महेश पैन्यूली,शक्ति जोशी,अरविंद मखलोगा,परवीन रावत,क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि रावत,पंकज सकलानी,रविंद्र बडोनी,लोकेंद्र सिंह, रवि तड़ियाल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...