टिहरी, अगस्त 12 -- एचएनबी गढ़वाल विवि के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल और राजकीय महाविद्यालय लंबगांव के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने क्षेत्र में हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा रैली निकाली। जिसमें शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी तत्परता से प्रतिभाग किया। तिरंगेका हो सम्मान पर आयोजित रैली का बादशाहीथौल में परिसर निदेशक प्रो. एए बौड़ाई ने शुभारंभ किया। उन्होंने तिरंगे के सम्मान व इसके रख रखाव सहित सभी को जागृत किया। बताया कि 15 अगस्त तक परिसर में तिरंगा लगाए जाएंगे। इस मौके पर प्रो. जेडीएस नेगी, डॉ. यूएस नेगी, डॉ. एलआर डंगवाल, डॉ. ममता राणा, डॉ. हंसराज बिष्ट, डॉ. शंकर लाल, डा. हिमानी बिष्ट, डॉ. अर्पणा सिंह मौजूद थे। इधर, लंबगांव महाविद्यालय में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने तिरंगा रैली निकाली। सांस्कृतिक समिति ...