टिहरी, नवम्बर 6 -- बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग का लेकर जनपद के विभिन्न हिस्सों में आंदोलन जारी है। गुरुवार को ब्लाक प्रतापनगर के सीएचसी चौंड में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार को लेकर यूकेडी के कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन शुरू किया है। स्वास्थ्य सेवाओं बदहाली को लेकर लोगों में निरंतर रोष पनपता जा रहा है। भिलंगना ब्लाक की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में पिलखी और घनसाली में आंदोलन 13वें दिन भी जारी रहा। इस अवसर पर आंदोलनकारियों ने हर न्याय पंचायत तक आंदोलन को ले जाने का निर्णय लिया। स्वास्थ्य संघर्ष समिति के विनोद लाल शाह ने बताया कि अलग-अलग दिन पर हर न्याय पंचायत में मशाल जुलूस निकालकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही राज्य स्थापना दिवस पर पिलखी धरना स्थल पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से अवगत करा...