आगरा, सितम्बर 7 -- शनिवार दोपहर 12 वर्षीय किशोर भानु पुत्र दीपू ठाकुर को मगरमच्छ चंबल नदी में खींच ले गया था। 24 घंटे बीतने के बाद भी उसका पता नहीं चला है। एनडीआरएफ और वन विभाग की टीम ने रविवार पूरे दिन नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया। ग्राम बरूअन पुरा निवासी भानु पिता के साथ कालेश्वर मंदिर पूजा-अर्चना करने आया था। पूजा के बाद साथियों संग नदी की खादर में नहाते समय मगरमच्छ ने अचानक हमला कर दिया। भानु को पानी में खींच ले गया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से देर रात तक बचाव प्रयास जारी रहे लेकिन सफलता नहीं मिली। रविवार को एनडीआरएफ और वन विभाग की टीम ने पूरे दिन नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया। टीम ने कई किलोमीटर तक नदी को खंगाला, मगर किशोर का कोई सुराग नहीं लगा। अंततः शाम को सर्च अभियान रोक द...