हिन्दुस्तान संवाददाता, जुलाई 27 -- यूपी के आगरा में जंगली जानवर की दहशत फैल गई है। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत चंबल के बीहड़ के गांव क्योरी बीच का पुरा में जंगली जानवर ने छह पशुओं को अपना शिकार बना लिया। उसके हमले में छह पशु घायल भी हुए हैं। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ड्रोन की सहायता से जंगली जानवर का पता लगाने में जुटी हुई है। इधर जंगली जानवर के आतंक से ग्रामीण दहशत में है। वे रात-रात भर जागकर लाठी डंडों के सहारे अपने पशुओं की रखवाली करने में जुटे हुए हैं। जानकारी के अनुसार पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव क्योरी बीच का पुरा में शुक्रवार रात को जंगली जानवर गांव में घुस आया। उसने ग्रामीण भोलाराम, मूलचंद व राजेंद्र की एक-एक बकरी, दयाशंकर व लालुक राम का बकरा, सकटू सिंह की भैंस के बच्चे को घायल कर दिया। ग्रामीण रौदास सिंह और शेर सिंह क...