अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्वच्छता के संकल्प से स्मार्ट सिटी की सफाई व्यवस्था में बदलाव आएगा। स्वच्छता के प्रति सभी को अपनी जिम्मेदारी ओढ़नी होगी। सभी के बदलने से ही अलीगढ़ स्वच्छता की रैंकिंग में दूसरे महानगरों को पीछे करेगा। इसी को लेकर हिन्दुस्तान समाचार पत्र, नगर निगम, अर्बन एनवाइरोटेक व सुखमा संस के सहयोग से बुधवार को अचलताल पर चंपा अग्रवाल कन्या इंटर कालेज में सफाई अभियान चलाया गया। छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। हिन्दुस्तान समाचार पत्र नगर निगम, अर्बन एनवाइरोटेक व सुखमा संस के सहयोग से शहर में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है। अभियान विशेषकर स्कूल, कालेज के पास चलाया जा रहा है। ताकि युवाओं को इससे अधिक से अधिक जोड़ा जा सके और जागरूक किया जा सके। विद्यार्थियों को सफाई का बेहतर माहौल मि...