मोतिहारी, मार्च 2 -- कोटवा, निज संवाददाता। गांधी जी की जसौली पट्टी यात्रा की स्मृति में आयोजित होने वाले चम्पारण सत्याग्रह महोत्सव की तैयारी को लेकर रविवार को विधायक मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्वेता भारती सहित कई पदाधिकारी उपस्थिति थे। विधायक ने बताया कि आगामी 9 से 11 मार्च तक स्वतंत्रता सेनानी बाबू लोमराज सिंह के जन्म भूमि जसौली पट्टी में बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सहयोग से अनुमंडल प्रशासन सदर के नेतृत्व में शालिक सिंह मध्य विद्यालय जसौली में चंपारण सत्याग्रह महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले जिसके लिए गांव - गांव में प्रचार - प्रसार जरूरी है। वहीं पूर्व विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि गांधी जी चम्पारण आगमन के बाद पहली यात्रा जसौली पट्टी ...