मोतिहारी, अगस्त 14 -- मोतिहारी, । चंपारण सत्याग्रह की धरोहर गांधी संग्रहालय का लुक बदल गया है। रोम आर्किटेक्ट के मॉडल से गांधी संग्रहालय के सौंदर्यीकरण का कार्य अंतिम दौर में है। गांधी संग्रहालय के हॉल की दीवारों पर लगाने के लिए बापू की यादों से जुड़ी नई तस्वीरें मंगाई गई हैं। ये तस्वीरें चंपारण सत्याग्रह की यादों का संदेश लोगों को पहुंचाएंगी। चकाचौंध कर रही हॉल की लाइटिंग व्यवस्था : गांधी संग्रहालय स्थित हॉल में लाइटिंग की व्यवस्था लोगों को आकर्षित कर रही है। इससे निकल रही रोशनी से पूरा हॉल जगमग कर रहा है। दूसरी ओर हॉल के अंदर से बाहर तक दीवारों की पेंटिंग की जा रही है। 18 अप्रैल 1917 को उपस्थित हुए थे बापू : आज जहां गांधी संग्रहालय है,वहां अंग्रेजी हुकूमत के जिला मजिस्ट्रेट का कार्यालय हुआ करता था। 18 अप्रैल 1917 को इसी जगह बापू जिला मज...