Bettiah, नवम्बर 29 -- बिहार के पश्चिम चंपारण में एक नौ साल की मासूम बच्ची को हवस का शिकार बनाया गया। बेतिया के लौरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से नदी किनारे बकरी चराने गयी बच्ची से उसके गांव के रहने वाले एक युवक ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया हैं। 27 नवंबर की दोपहर एक बजे घटी इस घटना में बुरी तरह से जख्मी लड़की को गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। उसकी सुरक्षा के लिए अस्पताल में पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। महिला पुलिस पदाधिकारी को बच्ची से जानकारी लेने के लिए लगाया गया है। घटना के संबंध में नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि लड़की की मां की शिकायत पर मेराज अंसारी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गयी हैं। आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा। एफआईआर में लड़की की मां ने बताया है कि उनकी बेटी नदी किनारे बकरी चराने गयी ...