बगहा, अगस्त 26 -- बेतिया। चंपारण की बुलेट से लोस में विपक्ष के नेता राहुल गांधी व बिहार विस में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को बिहार की राजनीत में रफ्तार की चाह है। पूर्णिया में राहुल ने पश्चिम चंपारण जिले के मैनाटाड़ प्रखंड की पुरैनिया के वार्ड-3 के पिराड़ी मो. आफताब आलम की पत्नी नौशीन की बुलेट का इस्तेमाल वोटर अधिकार यात्रा में किया था। वहीं तेजस्वी ने उनके ममेरे देवर पुरैनिया के पिराड़ी के ही जीशान जुल्फीकार की बुलट पर यात्रा की। बिहार में खोई जमीन को फिर हासिल करने के लिए राहुल गांधी राजद के तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के नेताओं के साथ वोटर अधिकार यात्रा पर निकले हैं। पूर्णिया के बाद 26 अगसत को राहुल गांधी सुपौल पहुंचेंगे। यहां से उसी दिन मधुबनी में कार्यक्रम के बाद दरभंगा में रात्रि विश्राम करेंगे। 27 अगस्त को वे दरभंगा के बाद मुजफ्फ...