नई दिल्ली, मई 4 -- विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण में घोषणा करते हुए कहा कि यहां की अधिकांश सीटों पर हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनना तय है। निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा 3.0 'सरकार बनाओ, अधिकार पाओ' के तहत मोतिहारी के महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यकर्ता संवाद करते हुए वीआईपी के प्रमुख सहनी ने जोर देते हुए लोगों को अपने बच्चों को शिक्षित बनाने तथा अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। यह भी पढ़ें- पटना के रिसॉर्ट में महागठबंधन के नेताओं की बैठक, बिहार विधानसभा चुनाव पर मंथन उन्होंने कहा कि इस बार इस क्षेत्र से महागठबंधन की बढ़त तय है। यहां 21 में 17-18 सीट...