सिद्धार्थ, अक्टूबर 29 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। मां लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन की रात 11 अक्तूबर को नगर पंचायत कपिलवस्तु के चंपापुर निवासी रजनीश पटेल की मोहाना थाना की पुलिस द्वारा अकारण बर्बरतापूर्वक पिटाई मामले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय निर्देश पर मंगलवार को कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पूर्व विधायक रविंद्र प्रताप चौधरी, पूर्व विधायक धीरु सिंह, प्रदेश कांग्रेस महासचिव अरशद खुर्शीद व जिलाध्यक्ष क़ाज़ी सुहेल अहमद के नेतृत्व में पीड़ित रजनीश पटेल के चंपापुर स्थित आवास पर पहुंचा। परिजनों से मिल कर घटना की जानकारी ली और उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए मजबूती से साथ खड़ी रहेगी। आरोपी पुलिस कर्मियों की तत्काल गिरफ्तारी, इलाज के लिए 10 लाख रुपये देने की मांग की। मांग पूरी न होने पर...