भागलपुर, अक्टूबर 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। चंपानदी के तट पर मां काली के 17 मंदिर हैं। इनमें से 14 मंदिरों में दीपावली की रात मां काली की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाएगी। सभी मंदिर वार्ड एक में स्थित हैं। इनमें ठाकुर काली मंदिर, बुढ़िया काली मंदिर, चक्रवर्ती काली मंदिर, सरखेल काली मंदिर, फुदकी काली मंदिर, घोष काली मंदिर, मसकन बरारीपुर की रक्षा काली मंदिर, श्यामा काली मंदिर, उपाध्याय काली मंदिर, सिन्हा काली मंदिर, चटर्जी काली मंदिर, भैरव काली मंदिर, गोपीनाथ घोष लेन काली मंदिर व हाड़ी टोला काली मंदिर हैं। वार्ड एक के पूर्व पार्षद व समाज सेवी देवाशीष बनर्जी ने बताया कि महाशय ड्योढ़ी राज में यहां बसे बंगाली परिवार व स्थानीय लोगों ने इन मंदिरों की स्थापना की है। इनमें ठाकुर काली मंदिर व बुढ़िया काली मंदिर तंत्र साधना का केंद्र था। शेष म...