भागलपुर, अगस्त 18 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि चंपाननगर प्राचीन विषहरी मंदिर में रविवार की सुबह पट खुलते ही डलिया चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शनिवार देर रात वेदी पर प्रतिमा स्थापित होते ही मंदिरों में भीड़ उमड़ने लगी। नाथनगर के सभी मनसा मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सबसे अधिक भीड़ चंपानगर स्थित प्राचीन मनसा विषहरी मंदिर में उमड़ी। यहां सुबह पांच बजे लाखराजी पूजा और पंडा के घर से आए डलिया व मंदिर समिति द्वारा डलिया चढ़ाने के बाद श्रद्धालुओ के लिये पट खोल दिया गया। दोपहर एक बजे समिति की पाठा बली के बाद से शाम चार बजे तक 300 से अधिक पाठा बली दी गई। श्रद्धालुओं ने डलिया में नींबू, भुट्टा, सेब, केला, पान, मूली, अमरूद, दूध, लावा आदि चढ़ाए। रात आठ बजे निकली मंजूषा शोभायात्रा चंपानगर प्राचीन विषहरी मंदिर से रात आठ बजे पंडा स...