भागलपुर, जनवरी 29 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मौनी अमावस्या के अवसर पर मंगलवार देर रात चंपानगर स्थित बंगाली टोला, बड़की दीदी लेन में मां काली की प्रतिमा वेदी पर स्थापित की गई। साथ ही मां का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना किया गया। पूर्व पार्षद सह सार्वजनिक पूजा समिति के महामंत्री देबाशीष बनर्जी ने बताया कि करीब 250 पूर्व बंगाल (तारापीठ) शक्तिपीठ के संस्थापक बामाखेपा द्वारा यहां पंच मुंड से मां काली का आसन तैयार किया गया था। यहां बांग्ला व तांत्रिक विधि-विधान से माघी काली की पूजा की जाती है। बता दें कि इस क्षेत्र में रास काली, रक्षा काली, बाम काली, अगहनी काली, मसानी काली, कृष्णकाली समेत मां काली के सभी स्वरूपों की पूजा का आयोजन हर वर्ष बड़े धूम धाम से किया जाता है। बंगाली टोला चंपानगर में माघी काली स्थान महाशय परिवार की ओर से सं...