पूर्णिया, फरवरी 10 -- केनगर, एक संवााददाता। नगर पंचायत चम्पानगर के राजा कृत्यानंद सिंह फुटबॉल मैदान में स्थानीय युवा संघ द्बारा आयोजित टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन राज बनैली परिवार के कुमार विनोदानंद सिन्हा, कांतानंद सिन्हा, मृदुला सिन्हा एवं राज बनैली परिवार के मेहमान बैंगलोर के सूरज सीरसठ, पूर्णिया सीरसठ, जीनोविया वुरजोजी तथा कसवा के पूर्व विधायक प्रदीप कुमार दास, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, मुख्य पार्षद मधु देवी, समाज सेवी किशोर जयसवाल, राजेश यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। उद्घाटन मैच का शुभारंभ टॉस जीतकर बनैली टीम ने बीबीएम पूर्णिया क्रिकेट टीम के साथ खेला गया।उदघाटन मौके पर वक्ताओं ने कहा कि खेल का आयोजन होने से न सिर्फ आपसी भाईचारा बढ़ता है. बल्कि मानसिक व शारीरिक विकास भी होता है. उ...