रांची, अगस्त 24 -- रांची। झामुमो विधायक हेमलाल मुर्मू ने कहा कि पूर्व सीएम चंपाई सोरेन हल चलाने जाना ही नहीं चाहते थे। यही कारण है कि वह घर से कहीं नहीं निकले। मुर्मू ने पत्रकारों से बात करते हुए प्रतिक्रिया दी और कहा कि चंपाई सोरेन ने खुद ही एसएसपी को फोन कर अपने घर पुलिस बुलवा कर खुद को हाऊस अरेस्ट करवा लिया। जनहित के मुद्दे पर इस तरह की राजनीति भाजपा को नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रिम्स टू सरकार अपने लिए नहीं, आम जनता के लिए बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि झामुमो सहित सत्ता पक्ष केंद्र सरकार के तुगलकी फरमानों का विरोध करेगा। सूर्य हांसदा के मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई हत्या के तार हांसदा से जुड़े हैं। वह सूटर था, पूरे इलाके में उससे दहशत थी। आगे सब सामने आएगा, इंतजार करें। ऐसे लोगों को कहां तक सहानुभूति ...