रांची, मई 18 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयनमैन सतीश पॉल मुंजनी ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन के बयान हताशा में दी गई एक घिसी-पिटी पटकथा थी, जिसमें न झारखंड का भविष्य था, न जनहित की चिंता, सिर्फ झूठ और झूठे आरोपों का थोक भंडार था। सत्ता की भूख में बौखलाये चंपाई सोरेन की सियासत अब झूठ पर टिकी हुई है। सत्ता से बाहर होते ही भाजपा नेता झूठ, अफवाह और भय की राजनीति पर उतर आए हैं। आज जिस तरह आदिवासी महिला से छेड़खानी के एक गंभीर मुद्दे को राजनीतिक रंग देने का प्रयास हुआ और तथाकथित बांग्लादेशी घुसपैठियों की मनगढ़ंत कहानियां सुनाई गईं, वह केवल लोगों को गुमराह करने और मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है। सतीश पॉल मुंजनी ने कहा कि आदिवासी महिलाओं की सुरक्षा पर भाजपा क...