घाटशिला, अक्टूबर 8 -- घाटशिला। भाजपाईयों ने मंगलवार को घाटशिला के एक निजी होटल में संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। इस दौरान बहरागोड़ा के पूर्व विधायक सह झामुमो के प्रेस प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के बयान की कड़ी आलोचना की। वहीं, कई आरोप भी लगाए।इसमें भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष चंडीचरण साव ने कहा कि घाटशिला के नेताजी नगर भवन में आयोजित झामुमो के एक कार्यक्रम में कुणाल षाड़ंगी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता सह झारखंड टाइगर चंपाई सोरेन के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी की थी कि जब दिशोम गुरु शिबू सोरेन दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में जिदंगी और मौत के बीच जूझ रहे थे तो चंपाई सोरेन एक बार भी उन्हें देखने नहीं गये। इसकी भाजपा कड़ी निंदा करती है। साव ने कहा कि चंपाई सोरेन जैसे नेता जिन्होंने झारखंड अलग राज्य की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उनपर व्यक्तिगत टिप्प...