चक्रधरपुर, सितम्बर 28 -- बंदगांव,संवाददाता पश्चिम सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड अंतर्गत पंचायत चंपवा के ग्राम अंगरिया का बीडीओ भीषम कुमार ने निरीक्षण किया। इसके साथ ही ग्राम मुंडा मोहन सिंह ओड़िया से गांव की समस्या से अवगत हुए। मुंडा ने राडू नदी पर पुल,राडू नदी से लेकर बोंबोगा तक 4 किलोमीटर सड़क , आंगनबाड़ी केंद का भवन ,खराब सोलर आधारित जलमीनार की मरम्मत, मुंडा सामुदायिक भवन,मोबाइल टावर लगाने की मांग किया। सारी समस्या जानने के पश्चात बीडीओ ने मुंडा तथा ग्रामीणों का आश्वसन दिया कि खराब जल मीनार की मरम्मत शीघ्र कर दी जाएगी और पुल तथा सड़क के लिए वरीय पदाधिकारी को जानकारी देकर मांग किया जाएगा कि यहां पूल तथा सड़क का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए। मालूम रहे कि गांव पहुंचने के लिये बीडीओ को नदी पार करना पड़ा.जब कि नदी में काफी पानी था। इस मौके पर ...