रामगढ़, फरवरी 2 -- रामगढ़, प्रतिनिधिराज्य में शुक्रवार को चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। जिसके बाद झारखंड में जेएमएम और उनके सहयोगी दलों की ही नई सरकार फिर से आ गई। चंपई सोरेन के मुख्यमंत्री बनने पर जनता संशय में है कि नए मुख्यमंत्री की कार्यशैली किस तरह की होगी। सियासी उथल पुथल के बीच कुछ लोगों का मानना है कि नए मुख्यमंत्री भी जनता की सेवा करने से ज्यादा अपनी कुर्सी को बचाए रखने पर ज्यादा ध्यान देंगे। जिले के हर वर्ग के लोगों में नए मुख्यमंत्री को लेकर अलग-अलग विचार हैं। हज़ारो युवा सीजीएल परीक्षा रद्द होने के कारण सरकार पर आग बबूला हैं। उन्हें नए-पुराने मुख्यमंत्री से कोई फर्क नहीं पड़ रहा। युवा विकास साहू का कहना है कि सीजीएल की परीक्षा के पेपर लीक होना और फिर परीक्षा रद्द होना सरकार की नाकामी है। उन्होंने कहा कि कोई भी मुख्...