मुजफ्फर नगर, अगस्त 26 -- गांव चंधेड़ी में एक माह पूर्व कुत्ते के काटने से रविवार को किशोर की हालत बिगड़ गई। किशोर को उपचार के लिए चंडीगढ़ ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। जिसको लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव चंधेडी निवासी सुरेश के 15 वर्षीय पुत्र शिवा को करीब एक माह पूर्व कुत्ते ने काट लिया था। शिवा ने डर के चलते परिजनों को इसकी सूचना नहीं दी थी। रविवार को शिवा की हालत बिगड़ गई। तब उसने परिजनों को कुत्ते के काटने के बारे में बताया। परिजन उसे उपचार के लिए पहले मेरठ ले गए तथा उसके बाद चंडीगढ़ ले गए। जहां किशोर की मौत हो गई। परिजनों ने गांव के लाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक शिवा बुढ़ाना के दयानंद स्कूल में कक्षा नाौ का छात्र था। वह परिवार में सबसे छोटा तीसरे नम्बर का था। उसका बड़ा भाई शिवम व बहन पायल है। पिता सुरेश टैक्सी चलाकर अपने परिव...