संवाददाता, सितम्बर 15 -- उत्तर प्रदेश के देवरिया में उस्मान नाम का एक शख्स चंद सालों में फर्श से अर्श तक पहुंच गया। उसके मॉल में काम करने वाली एक युवती द्वारा धर्मांतरण का केस दर्ज कराए जाने के बाद वह पत्नी संग फरार हो गया है। पुलिस ने उसके मार्ट को सीट कर नोटिस चस्पा कर दिया है। मॉल और मार्ट में काम करने वाले छह कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों जगह अब ताला लटक रहा है और पुलिस का पहरा है। उस्मान और उसकी पत्नी की गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत कई टीमें लगाई गई हैं। पुलिस अधिकारी जल्द ही सरगना को गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रहे हैं। शहर के रामलीला मैदान स्थित मॉल में काम करने वाली एक युवती ने मालिक उस्मान गनी, उसकी पत्नी और साले गौहर अली के खिलाफ धर्मांतरण समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया था। इसके बाद से ही लगातार नए-नए मा...