रामगढ़, जनवरी 28 -- मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान लारी में हुए हंगामे में लारी को अशांत करके रख दिया। चंद लोगों की जिद की वजह से पूरे माहौल को खराब कर दिया और स्थिति यह बना की कई लोग जेल चले गए और कई की तलाश पुलिस कर रही है। विसर्जन के दौरान तालाब में पहुंची मूर्ति को कुछ लोग वापस विशेष संप्रदाय के इलाके में ले जाने के लिए अड़ गए। जब पुलिस ने इसका विरोध किया तो उपद्रवियों ने पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया। इसी के साथ मामला बिगड़ और इतनी बड़ी घटना हो गई। इधर सोमवार की रात लारी में हुए मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए हंगामे के बाद मंगलवार को सन्नाटा पसरा रहा। इस मसले को लेकर जब मीडिया के लोगों ने बात करना चाहा तो कोई भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं था। हालांकि ग्रामीणों का कहना था कि कुछ उपद्रवी लोगों के वजह से पूरा गांव अशांत हो गया। ग...