सहारनपुर, नवम्बर 16 -- देवबंद। शुगर मिल गोदाम से चीनी लोड करा रहे ट्रक चालक को मजदूरों ने मात्र ढ़ाई सौ रुपये के चलते पीट कर घायल कर दिया। घायल चालक को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती करा आरोपी मजदूरों के खिलाफ कार्रवाई को कोतवाली में तहरीर दी। मोहल्ला सराय पीरजादगान निवासी महताब ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसका भाई शाहनवाज ट्रक ड्राईवर है। उसके मुताबिक शनिवार को उसे चीनी लोड कराकर उसे लेकर पंजाब जाना था, जिसके लिए वह शुगर मिल के गोदाम में चीनी लोड कराने के लिए गया था। आरोप है कि इस दौरान लेबर मजदूरी के रुपये को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। आरोप है कि ट्रक लोड कर रहे मजदूरों ने उसके भाई के साथ जमकर मारपीट करदी। जिससे उसके पैर की हड्डी कई जगह से टूट गई। महताब ने बताया कि लेबर से नौ सौ रुपये में चीनी लोड कराने की बात तय हुई थी, लेकिन ट्रक ल...